बाम्बे उच्च न्यायालय ने आर्यन खान और उसके साथ के अन्य दो लोगों की जनामत याचिका पर निर्णय सुना दिया है। न्यायाधीश डब्लू एन सांब्रे ने आर्यन खान को जमानत दे दी है। लेकिन इसका ऑपरेटिव आदेश शुक्रवार को आएगा, इसलिए आशा है कि तीनों आरोपियों को जेल से मुक्ति इसके बाद ही मिलेगी। आर्यन खान मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है।
आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चंट की जमानत याचिका पर लगातार तीसरे दिन भी युक्तिवाद चला। शुक्रवार की सुनवाई में एनसीबी की ओर से अधिवक्ता अनिल सिंह मे पक्ष रखा। एनसीबी की ओर से कहा गया कि, आर्यन खान खई बार ड्रग्स का सेवन कर चुका है। वह अचित कुमार के नियमित संपर्क में रहा है, अचित कुमार ड्रग्स डीलर है।
न्यायालय ने जमानत दे दी है। न्यायालय ने तीन दिनों तक प्रकरण को सुना है। आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चंट को जमानत मिली है। इसका विस्तृत आदेश शुक्रवार को आएगा। आरोपियों को शुक्रवार या शनिवार को जेल से मुक्ति मिलेगी।
मुकुल रोहतगी, आर्यन खान के वकील
एनसीबी ने किया विरोध
नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो आर्यन खान की जमानत का शुरू से ही विरोध कर रही थी। उच्च न्यायालय में जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान भी यही हुआ। जबकि, आर्यन खान के वकीलों ने एनसीबी द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया। आर्यन खान फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के बेटे हैं। लेकिन, इतने नामी कलाकार का बेटा पिछले 26 दिनों से जेल में बंद है। उस पर ड्रग्स के सेवन और ड्रग्स वितरण में सम्मिलित होने का आरोप है। हालांकि, आर्यन खान के पास से एनसीबी को कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई है। परंतु, उसका नाम ड्रग्स विक्रेताओं के साथ शामिल होने के कारण उसे एनडीपीएस एक्ट 29 के तहत आरोपी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें – पाकिस्तान की जीत पर मनाया था जश्न, अब ऐसे भुगतेंगे कश्मीर के ‘वो’ छात्र
क्रूज पर रेव पार्टी से पकड़ा
⇒ आर्यन खान को 2 अक्टूबर की रात कार्डिलिया क्रूज से पकड़ा गया
⇒ नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मारा था छापा
⇒ एनसीबी को मिली थी ड्रग पार्टी की गुप्त सूचना
⇒ मुंबई से गोवा के लिए निकली थी कार्डिलिया क्रूज
⇒ क्रूज पर रेव पार्टी के लिया लाई गई थी ड्रग्स
⇒इस प्रकरण में आर्यन खान के साथ दो और लोग हुए थे गिरफ्तार
⇒ इसके बाद गिरफ्तार लोगों की संख्या 8 हुई
⇒ इस प्रकरण में एनसीबी ने ड्रग पेडलर और सप्लायर को किया गिरफ्तार
एनसीबी ने किया जमानत का विरोध
⇒ आर्यन खान की सुनवाई न्यायाधीश एनडब्लू सांब्रे की बेंच में थी
⇒ आर्यन खान के साथ ही मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चंट की जमानत याचिका भी थी
⇒ एनसीबी की ओर से एएसजी अनिल सिंह पैरवी कर रहे थे
⇒ एनसीबी आर्यन खान की भूमिका की ड्रग सप्लायर के रूप में भी जांच कर रही है
⇒ इसके लिए एजेंसी ने अतिरिक्त हिरासत दिये जाने की भी मांग की थी
⇒ निचली अदालत ने एनसीबी की अतिरिक्त हिरासत याचिका को ठुकराया
⇒ निचली अदालत ने जमानत याचिका भी अस्वीकार करते हुए नियमित सत्र न्यायालय जाने को कहा