Asha Kiran Shelter Home death case: मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश, सरकार ने मांगी ‘इतने’ घंटे में रिपोर्ट

दिल्ली सरकार का सामाजिक विकास विभाग आशा किरण के नाम से एक शेल्टर होम चलाता है। ये शेल्टर होम मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए है, जहां 980 मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति रहते हैं।

126

Asha Kiran Shelter Home death case: दिल्ली के रोहिणी में स्थित आशा किरण शेल्टर होम में हुई मौतों के मामले का राजस्व तथा महिला बाल विकास मंत्री आतिशी ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने इसकी मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये हैं। साथ ही प्राथमिक जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए 48 घंटे की डेडलाइन दी है।

एक महीने में 14 मौत गंभीर मामला
इस बाबत 2 अगस्त को प्रेस वार्ता के दौरान आतिशी ने कहा कि एक महीने में 14 मौतों का होना बेहद गंभीर है। हमने इसकी मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं और प्राथमिक जांच रिपोर्ट के लिए 48 घंटे की डेडलाइन दी है। उन्होंने कहा कि जांच में किसी भी अफ़सर, डॉक्टर, नर्स, केयर गिवर, एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी। शुरुआती जानकारी के अनुसार मृतकों में से कई मानसिक दिव्यांगता के अलावा अन्य कई शारीरिक समस्याओं से ग्रसित थे। अभी मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। पोस्टमार्टम और मजिस्ट्रीयल जांच रिपोर्ट से मौतों की असल वजह साफ होगी।

Delhi coaching incident: सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित करने की मांग वाली याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दिया ये निर्देश

दिव्यांग व्यक्तियों के लिए है शेल्टर होम
आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार का सामाजिक विकास विभाग आशा किरण के नाम से एक शेल्टर होम चलाता है। ये शेल्टर होम मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए है, जहां 980 मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति रहते है। यहां बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं, जो दिव्यांगता की गंभीर श्रेणी में हैं। ये लोग अन्य कई शारीरिक समस्याओं से भी ग्रसित हैं। जो बेड रेस्ट पर होते हैं, उनकी पूरी तरह से दूसरों पर निर्भरता होती है। उन्होंने कहा कि आशा किरण शेल्टर होम में 24 घंटे मेडिकल केयर यूनिट की सुविधा रहती है। इसमें 6 डॉक्टर और 17 नर्सें शामिल होती हैं। यहां 450 केयर-गिवर भी हैं, जो 3 शिफ्ट में 24 घंटे काम करते हैं। इस होम में ज़्यादातर बेसहारा छोड़े गए लोग होते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.