उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बरेली जेल में बंद प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के आरोपी अशरफ अहमद (Accused Ashraf Ahmed) का साला सद्दाम (Saddam) खुशबू एन्क्लेव में रहकर उसकी मदद करता था। ऐसी जानकारी मिली है कि प्रयागराज से आने वाला माफिया भी उसके पास रुकते है थे। इस मामले में बारादरी और बिथरी चैनपुर पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज किए गए थे। इस मामले में लल्ला गद्दी, जेल कांस्टेबल शिवहरी और मनोज गौड़समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुकदमे का मुख्य आरोपी सद्दाम अभी भी वांछित है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एक माह पहले उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और आईजी राकेश सिंह ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अब एडीजी पीसी मीना ने सद्दाम पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।
सद्दाम के भाइयों पर पुलिस की कार्रवाई
बरेली में अशरफ और सद्दाम से जुड़े मुकदमे की विवेचना कर रही यूपी स्पेशल टास्क फाॅर्स तीन दिनों से प्रयागराज में थी। सीओ आशीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रयागराज गई यूपी स्पेशल टास्क फाॅर्स ने वहां अशरफ, असद और अन्य शूटरों की मौत का रिकॉर्ड जुटाया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों और रिपोर्ट लिखने वाले पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए हैं। प्रयागराज पुलिस सद्दाम के अन्य दो भाइयों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
देखें ये वीडियो- उमेश पाल हत्याकांड में अब तक छह आरोपियों की मौत, तीन फरार
कर्नाटक में मिली थी लोकेशन
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सद्दाम महाराष्ट्र, दिल्ली या हरियाणा में छिपा हो सकता है। वह मोबाइल का उपयोग नहीं कर रहा है। कुछ दिन पहले उसकी लोकेशन कर्नाटक में मिली थी।