Assam: पाकिस्तानी नागरिक अली ताैकीर के खिलाफ सीआईडी ने दर्ज किया केस, कांग्रेस सासंद की पत्नी से जुड़ा है मामला

जोरहाट के सांसद एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोल्बर्न गोगोई का पाकिस्तान से संबंध हाेने के आराेपाें के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया।

88

Assam: असम कैबिनेट के एक निर्णय के तहत 17 फरवरी काे असम पुलिस की सीआईडी ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख एवं अज्ञात अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मुख्यमंत्री डाॅ हिमंत विस्ब सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनकी पत्नी से जांच प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है।

कांग्रेस सांसद की पत्नी का पाकिस्तान से संबंध का आरोप
दरअसल, जोरहाट के सांसद एवं लोकसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोल्बर्न गोगोई का पाकिस्तान से संबंध हाेने के आराेपाें के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया। गौरव गोगोई संबंधी इस विवाद पर 16 फरवरी को असम कैबिनेट ने पाकिस्तानी नागरिक नेता अली तौकीर शेख के खिलाफ मामला दर्ज करने के महत्वपूर्ण निर्णय को मंजूरी दी थी। इसके बाद असम पुलिस की सीआईडी ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख एवं अज्ञात अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

ब्रिटिश नागरिक हैं एलिजाबेथ गोगोई
पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि पाकिस्तानी नागरिक नेता अली तौकीर शेख के खिलाफ सीआईडी पीएस में यू/एस 48/152/61/197(1) बीएनएस, 2023 आरडब्ल्यू धारा 13(1) यूए(पी) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।सांसद गौरव गोगोई की पत्नी और ब्रिटिश नागरिक एलिजाबेथ गोगोई ने एनजीओ लीड पाकिस्तान के संस्थापक अली ताैकीर शेख के अधीन काम किया। अली तौकीर शेख पाकिस्तान में जल और जलवायु परिवर्तन मामलों के एक्‍सपर्ट माने जाते हैं और वह लीड नामक संस्‍था के संस्थापक निदेशक और पूर्व मुख्य कार्यकारी हैं।

कई धाराओं के तहत मामला दर्ज
कैबिनेट ने डीजीपी को भारत विरोधी ताैकीर अली शेख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। कैबिनेट ने यह भी निर्देश दिया था कि भारत में अली ताैकीर शेख के साथ जुड़े सभी व्यक्तियों और एजेंसियों की जांच की जाए।

देश की सुरक्षा से संबंधित मामला
इसी बीच मुख्यमंत्री डाॅ सरमा ने एक्स हैंडल के माध्यम से कहा कि असम कैबिनेट के निर्णय के अनुसार पुलिस ने पाकिस्तानी नागरिक अली ताैकीर शेख और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उन्हाेंने कहा कि यह मामला देश की सुरक्षा के हित में महत्वपूर्ण है। इसे असम और भारत की जांच एजेंसियों को सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री ने गौरव गोगोई से वीजा और पासपोर्ट की जांच में सहयोग करने और उनसे इस मुद्दे पर काेर्ट जाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने गौरव गोगोई की पत्नी से भी जांच प्रक्रिया में सहयोग करने की भी अपील की।

Discord in Congress: चीन पर बयानबाजी कर फंस गए सैम पित्रोदा? भाजपा ने घेरा तो कांग्रेस ने मुंह फेरा

राज्य की राजनीति में भूचाल
उल्लेखनीय है कि जोरहाट लोकसभा के सांसद गौरव गोगोई और मुख्यमंत्री के बीच पाकिस्तान को लेकर पिछले कुछ दिन से बयानबाजी हाे रही थी। मुख्यमंत्री के साथ ही असम प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने गौरव गोगोई एवं उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाये हैं। जिसको लेकर राज्य की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया है। दोनों ओर से प्रतिदिन आरोप और प्रत्यारोप का अभी दौर जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.