सनसनीः कफ सिरप का बड़े पैमाने पर किया जा रहा है नशे के लिए इस्तेमाल, ऐसे हुआ खुलासा!

लोग नशे के लिए कैसी-कैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, इसका खुलासा समय-समय पर होता रहा है। इसी तरह का एक और मामला प्रकाश में आया है।

119

असम के करीमगंज जिला के बदरपुर पुलिस थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गये पुलिस अभियान को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर बदरपुर पुलिस ने  2 फरवरी की रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक (एनएल-01ई-8933) से तलाशी के दौरान प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप फेंसिडिल से भरे 377 कार्टून जब्त किए ।

दो आरोपी गिरफ्तार
ट्रक गुवाहाटी से त्रिपुरा के तारीपुरा जा रहा था। पुलिस का अनुमान है कि बरामद कफ सिरप की बाजार में कीमत कम से कम एक करोड़ रुपये है। पुलिस ट्रक के दो सहचालक समरुल इस्लाम और मोनवार हुसैन को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। हालांकि ट्रक का चालक फरार होने में सफल हो गया है।

नशे के लिए इस्तेमाल का खुलासा
बता दें कि प्रतिबंधित कफ सिरप की कालाबाजारी का मामला इससे पहले भी प्रकाश में आते रहे हैं। इनका इस्तेमाल नशे के लिए किए जाने की जानकारी मिलती रही है। आतंकियों और नक्सलियों के साथ ही नशे के आदी अन्य लोग भी इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.