पुणे पुलिस ने पिछले सप्ताह दो चोर पकड़े थे। इन्हें ले जाकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि, दोनों ही एनआईए द्वारा वांछित आतंकी हैं। इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस ने जांच को अपने हाथ में लिया। जिसमें नई गिरफ्तारी अल सुफा से संबद्ध दोनों आतंकियों को पनाह देने वाले हमदर्द की है। इस हमदर्द के पास से एटीएस ने कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की है। इस प्रकरण में एनआईए और एटीएस द्वारा पकड़े गए कुल आरोपियों की संख्या पांच हो गई है।
पुणे पुलिस की तत्परता और महाराष्ट्र एटीएस की कार्रवाई से अल-सुफा नामक कट्टरवादी आतंकी संगठन के रतलाम मॉड्यूल का भंडाफोड़ हो गया है। एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति के पास से काले रंग के विस्फोटक पाऊडर, लैपटॉप, ड्रोन के कलपुर्जे, अरबी भाषा में लिखित पुस्तकें और टेन्ट मिला है। जिसका उपयोग दोनों संदिग्ध आतंकी जंगल में रहने के लिए करते थे। इन दोनों को घर उपलब्ध कराया था, कोंढवा, पुणे के एक व्यक्ति ने। जिसे बुधवार को एटीएस ने गिरफ्तार किया है।
समझा चोर निकले संदिग्ध आतंकी
पुणे पुलिस के पेट्रोलिंग दल ने 18 जुलाई 2023 को तीन लोगों को चोरी के संदेह में पुणे के कोथरुड से गिरफ्तार किया था। इन पर मोटर साइकिल चुराने का संदेह था। तीनों से पूछताछ के दौरान एक आरोपी भाग गया, जबकि दो को पुलिस थाने ले जाकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की। इन लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने इनके रहने के स्थान पर जांच की, जहां से जिंदा कारतूस, दो होलस्टर, चार मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत संदेहास्पद वस्तुएं मिलीं। तब पुलिस ने इनसे कसकर पूछताछ की तो पता चला कि, दोनों एनआईए की वांछित सूची में है और उन पर पांच लाख का ईनाम रखा गया है। इनके नाम मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूनुस खान और मोहम्मद यूनिस मोहम्मद याकूब साकिब है।
ये भी पढ़ें – कंझावला कांड: आरोपियों के खिलाफ चलेगा हत्या का केस, रोहिणी कोर्ट का आदेश
Join Our WhatsApp CommunityNIA ARRESTS 1 MORE IN MAHARASHTRA ISIS MODULE CASE, TOTAL ARRESTS GO UPTO 5 pic.twitter.com/0aBboS0wYW
— NIA India (@NIA_India) July 27, 2023