दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने दो अक्टूबर को मुरादाबाद की लाल मस्जिद अपनी ससुराल में ठहरे संदिग्ध आतंकी मोहम्मद अरशद वारसी को गिरफ्तार किया था। वह मूलरूप से झारखंड का रहने वाला और आतंकी संगठन आईएस के सम्पर्क में था।
उसकी गिरफ्तारी के बाद स्थानीय जांच एजेंसी और एटीएस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। उसकी यहां पर किन लोगों से मुलाकात हुई। कौन-कौन उसके संपर्क में था, जिसको लेकर यूपी एटीएस, खूफिया तंत्र, पुलिस विभाग परत दर परत खंगाल रहा है। सूत्रों से पता चला है कि स्थानीय दो से तीन युवकों ने उससे मुलाकात की थी।
तीन आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएस के आतंकी मॉड्यूल के तीन संदिग्ध आतंकियों को दिल्ली, लखनऊ व मुरादाबाद से गिरफ्तार किया था। इनमें दिल्ली के जैतपुर से शाहनवाज, लखनऊ से मोहम्मद रिजवान अशरफ उर्फ मौलाना और मुरादाबाद से मोहम्मद अरशद वारसी को दबोचा था। संदिग्ध आतंकी अरशद वारसी से मुरादाबाद में दो-तीन युवकों ने मुलाकात की थी। गिरफ्तारी से दो-तीन दिन पहले कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे थे। यूपी एटीएस और अन्य एजेंसियां अब इन युवकों की तलाश में जुट गई हैं।
Revenge for attack: इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास के ठिकानों को ध्वस्त करने का दिया आदेश
ससुरालियों से पूछताछ कर जुटाई जानकारी
अरशद वारसी के ससुरालियों से भी टीमों ने पूछताछ कर कई अहम जानकारियां जुटाई हैं। आतंकी से पूछताछ में पता चला था कि वह मुरादाबाद के लाल मस्जिद क्षेत्र में अपनी ससुराल में छिपा हुआ था। वह आतंकी संगठन के संपर्क में था। यूपी एटीएस समेत अन्य एजेंसियों ने दो दिन तक ससुराल वालों से पूछताछ की। वह से पता चला उन्हें बस इतनी जानकारी थी कि वह इंजीनियर है उसके इन लोगों से भी संबंध हैं। इसके बारे में वे लोग कुछ भी नहीं जाते हैं।