झारखंड (Jharkhand) के अलग-अलग शहरों में एटीएस (ATS) की बड़ी कार्रवाई (Action) की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, एटीएस की टीम रांची, लोहरदगा, हजारीबाग समेत 14 जगहों (14 Places) पर छापेमारी (Raid) कर रही है। बताया जा रहा है कि अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप (Al Qaeda Indian Subcontinent) से जुड़े मामले को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कई लोगों को हिरासत (Custody) में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
एटीएस की टीम ने लोहरदगा के कैरो, हजारीबाग के पेलावल समेत कई जिलों में 14 जगहों पर छापेमारी की है। हिरासत में लिए गए लोगों में हजारीबाग के पेलावल से एक, लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के हेजला से एक और रांची के चान्हो, इटकी आदि इलाकों से पांच संदिग्ध युवक शामिल हैं। एटीएस सभी सातों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें – Jharkhand Politics: झारखंड में बनेगी नई पार्टी या खिलेगा कमल, जानिए दिल्ली से क्या बोले चंपई सोरेन
एटीएस जानकारी जुटाने में जुटी है
छापेमारी में एटीएस को कुछ हथियार भी मिले हैं। एटीएस के अधिकारी इस बात की जानकारी जुटा रहे हैं कि उनकी योजना क्या थी, वे कब से और किसके संपर्क में थे। एटीएस को सूचना है कि अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट बनाने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रही है।
दरअसल, एटीएस को अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप से जुड़े मामले में अहम अपडेट मिला था, जिसके बाद एटीएस ने छापेमारी की है। फिलहाल एटीएस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। जानकारी के अनुसार, एटीएस की टीम कई लोगों से पूछताछ कर अहम जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community