Attack on terror: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ईरान का ड्रोन हमला

बलोची आतंकी समूह जैश-अल-अदल के दो ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया गया है।

259
File Photo

Attack on terror: ईरान (Iran) ने पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी समूह (terrorist group) जैश अल-अदल (Jaish-al-Adl) के ठिकानों पर 16 जनवरी को मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है। जैश-अल-अदल एक सुन्नी आतंकवादी समूह है, जो मुख्यत: पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है।

बलूचिस्तान में हमला
ईरान के सरकारी मीडिया के हवाले से कहा गया है कि बलोची आतंकी समूह जैश-अल-अदल के दो ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया गया है। इससे एक दिन पहले ईरान के विशिष्ट रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की ओर से इराक और सीरिया में कई टारगेटों पर मिसाइल से हमला किया था। जैश-अल-अदल ने पहले पाकिस्तान के साथ सीमा क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए हैं। ईरान के सरकारी मीडिया ने कहा कि आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया गया है।

Lok Sabha elections: जीत के लिए भाजपा ने मप्र को सात कलस्टर में बांटा, जानिये कौन-कौन बने प्रभारी

पाकिस्तान की कोई प्रतिक्रिया नहीं
ईरान ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले का दावा ऐसे वक्त में किया है जब ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने दावोस में विश्व आर्थिक फॉरम (डब्ल्यूईएफ) के मौके पर मुलाकात की है। हालांकि ईरान के इस दावे पर पाकिस्तान ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.