देश का एक ऐसा रेलवे स्टेशन, जहां जाने के लिए लेना पड़ता है वीजा और पासपोर्ट!

देश का ऐसा इकलौता अंतरराष्ट्रीय एयरकंशींडर रेलवे स्टेशन है,जहां जाने के लिए पाकिस्तान का वीजा अनिवार्य है।

136

विदेश यात्रा के लिए विजा और पासपौर्ट लेना तो जरुरी है ही, लेकिन देश में एक रेलवे स्टेशन भी ऐसा है, जहां जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। भले ही सुनने में यह अजीब लगता है, लेकिन है बिलकुल सच।

देश का ऐसा इकलौता अंतरराष्ट्रीय एयरकंशींडर रेलवे स्टेशन है। वहां जाने के लिए पाकिस्तान का वीजा अनिवार्य है।24 खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा नजर रखे जाने वाले इस रेलवे स्टेशन पर बिन वीजा पहुंचने वाले किसी भी नागरिक पर 14 फॉरेन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाता है। इस एक्ट में जमनात काफी मुश्किल है

रेलवे स्टेशन की खास बातें

  • इस रेलवे स्टेशन से देश के सबसे वीवीईपी ट्रेन समझौता एक्सप्रेस चलाई जाती है। यहां ट्रेन को रवाना करने के लिए सीमा शुल्क विभाग के साथ ही ट्रेन में बैठे यात्रियों से भी अनुमति ली जाती है।
  • इस रेलवे स्टेशन से टिकट लेने वालों का पासपोर्ट नंबर लिखा जाता है और उन्हें कन्फर्म टिकट दिया जाता है। इस रेलवे स्टेशन पर कुलियों की एंट्री नहीं है। यात्रियों को अपना सामान स्वयं उठाना पड़ता है। इसके लिए स्पेशल ट्रालियां उपलब्ध रहती हैं।
  • वातानुकूलित वेटिंग रूम में देशभक्ति गीत एलईडी पर दिखाए जाते हैं और खान-पान ऐसा कि एक बार खाने के बाद उनके स्वाद जीवन भर नहीं भूल सकते।
  • इस रेलवे स्टेशन की पल-पल की जानकारी रेलवे मुख्यालय बड़ौदा हाउस, दिल्ली को होती है। यहां सुरक्षा में हमेशा जवान तैनात रहते हैं।
  • अगर इस रेलवे स्टेशन पर किसी कारण से ट्रेन लेट हो जाती है तो इसके बारे में भारत-पाकिस्तान दोनों देशों में रजिस्टर पर एंट्री करनी होती है। पंजाब पुलिस रेलवे स्टेशन के चारों ओर पहरा देती है। इस स्टेशन पर फोटोग्राफी करने पर सख्त पाबंदी है।
  • रेलवे स्टेशन आरपीएफ, जीआरपी, बीएसएफ सहित खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के पहरे में रहता है। पर्यटक इस रेलवे स्टेशन को देख सकते हैं। लेकिन अगर स्टेशन के अंदर जाना है तो गृह मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी।
  • अटारी रेलवे स्टेशन पर इंडो-पाक का रेल व्यापार सेंटर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। यह रेलवे स्टेशन अति संवेदनशील है। इसलिए इसकी सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाती।
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.