Madhya Pradesh: सेना की ट्रेन को बम से उड़ाने की कोशिश, मध्य प्रदेश के नेपानगर में रची गई थी पूरी साजिश

मध्य प्रदेश के नेपानगर में सेना की स्पेशल ट्रेन को बम से उड़ाने की कोशिश की गई है। मामला बीते 18 सितंबर का है।

53

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सेना की ट्रेन (Army Train) को बम (Bomb) से उड़ाने (Blow up) की कोशिश नाकाम कर दी गई है। बता दें कि देशभर के अलग-अलग राज्यों में ट्रेनों को पटरी से उतारने के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश से एक नया मामला सामने आ रहा है, जहां न सिर्फ ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई बल्कि सेना की ट्रेन को बम से उड़ाने की भी कोशिश की गई।

जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर को 10 डेटोनेटर लगाकर सेना की स्पेशल ट्रेन को उड़ाने की साजिश रची गई थी। मध्य प्रदेश की नेपानगर विधानसभा (Nepanagar Assembly) के सागफाटा इलाके में अज्ञात बदमाशों (Miscreants) की डेटोनेटर की मदद से ट्रेन को उड़ाने की साजिश नाकाम कर दी गई। डेटोनेटर के पास से ट्रेन के गुजरने के दौरान हुए धमाके से ड्राइवर सतर्क हो गया और उसने ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी।

यह भी पढ़ें – West Bengal: फरक्का में मालगाड़ी के कुछ डिब्बे इंजन से हो गए अलग, बड़ा हादसा टला

इसकी सूचना मिलते ही एटीएस, एनआईए, रेलवे और पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामला सेना से जुड़ा होने के कारण अधिकारियों द्वारा मामले को लेकर गोपनीयता बरती जा रही है। रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर लगाए गए थे। मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन के अंतर्गत सागफाटा रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर अज्ञात लोगों ने पिलर नंबर 537/5 और 537/3 के बीच ट्रैक पर डेटोनेटर लगाए थे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.