Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस

पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ट्रेनों को पटरी से उतारने की साजिश हो रही है। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।

609

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विभिन्न जिलों में रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर गैस सिलेंडर, लोहे की रॉड, पेड़ की टहनियां आदि रखने की लगातार घटनाओं (Incident) के बाद शनिवार को बलिया (Ballia) में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। बकुल्हा-मांझी स्टेशन के बीच लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस (Lucknow-Chhapra Express) का इंजन ट्रैक पर पड़े पत्थर के बड़े टुकड़े से टकरा गया। बता दें कि मिर्जापुर (Mirzapur) में भी जिवनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास डाउन लाइन ट्रैक के बीच में अग्निशमन यंत्र (Fire Engine) मिला। उस समय एक मालगाड़ी (Goods Train) गुजर रही थी। दोनों ही मामलों में लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

बलिया जिले के रेलवे ट्रैक पर पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े रखे हुए थे। लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का इंजन इससे टकरा गया। वहीं, मिर्जापुर के जिवनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच एक अग्निशामक यंत्र मिला। दोनों ही हादसों में लोको पायलट की सूझबूझ काम आई और बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें – Amit Shah: मुंबई दौरे पर आ रहे हैं अमित शाह, जानिए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए क्या है रणनीति?

ट्रैक पर रखा मिला कंक्रीट का खंभा
यूपी के महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। शनिवार को रेलवे ट्रैक पर कंक्रीट का खंभा रखने का मामला सामने आया है। पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने खंभा देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। रेलवे अधिकारियों की शिकायत के आधार पर महोबा में पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने 16 साल के एक लड़के को भी हिरासत में लिया है।

ट्रेन की ट्रैक पर रखा मिला अग्निशामक यंत्र
मिर्जापुर से पीडीयू जंक्शन जा रही एक मालगाड़ी। तभी जीवनाथपुर स्टेशन के पास पटरी पर आग बुझाने वाला यंत्र दिखा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने आग बुझाने वाले यंत्र को कब्जे में ले लिया। तब जाकर मालगाड़ी एक बार फिर आगे बढ़ी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.