सिलीगुड़ी (Siliguri) में गौड़ीय सेवाश्रम (Gaudiya Sevashram) की जमीन हथियाने (Land Grabbing) की साजिश रचने का आरोप स्थानीय एक माकपा नेता (CPI(M) Leader) पर लगा है। आरोप है कि गत शनिवार की रात संस्थान के उक्त आश्रम में रह रहे संत भक्तिवेदांत पद्मनाभ महाराज (Saint Bhaktivedanta Padmanabha Maharaj) पर हमला किया गया। उनके सिर में गंभीर चोट लगी है। वह उत्तर एकटियाशाल के खाईखाई बाजार इलाके में स्थित गौड़ीय सेवाश्रम के प्रभारी हैं। हमले की घटना से भयभीत संत ने कहा – “वे लोग मुझे मार डालेंगे। वे गौड़ीय सेवाश्रम की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।” हमले का आरोप इलाके के पूर्व माकपा पंचायत सदस्य अविनाश राय पर लगा है।
उक्त आश्रम अविनाश के घर के बगल में है। घटना सामने आने के बाद से अविनाश का मोबाइल बंद है। खबर लिखे जाने तक घटना की कोई शिकायत फिलहाल दर्ज नहीं करायी गयी है। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती भक्तिवेदांत पद्मनाभ महाराज ने कहा कि भक्तिवेदांत महावीर महाराज उर्फ वासुदेव ब्रह्मचारी ने यह जमीन खरीदी थी। वर्तमान में इस पर गौड़ीय वेदांत समिति के अधीन सेवाश्रम संचालित है। वह उस आश्रम में अकेले रहते हैं।
यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, 2 महीने तक स्कूलों में नहीं लगेगी डिजिटल अटेंडेंस
महाराज ने आरोप लगाया कि अविनाश और उसकी मां मौके का फायदा उठाकर जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। वे जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जिस वजह से शनिवार को अविनाश आश्रम में घुसकर उसके साथ मारपीट की गई। यहां तक कि उनके सिर पर कुर्सी से कई बार वार किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को मामले से अवगत कराऊंगा।
(इनपुट – हिन्दुस्थान समाचार)
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community