मुंबई के पास स्थित मानखुर्द और वाशी के बीच 25 वर्षीय युवती को लोकल ट्रेन से धकेलकर जान से मारने की कोशिश करने की घटना घटी है। इस घटना में युवती की जान बच गई है। उसे वाशी महानगरपालिका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उसके दोस्तों ने उसे ट्रेन से गिराकर जान से मारने का प्रयास किया। उस समय युवती के मौसेरे भाई के मौजूद रहने की बात भी कही जा रही है। मामले में स्थानीय अपराध शाखा ने मुंबई के वडाला से दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
रेलवे ट्रैक पर घायल मिली युवती
मिली जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर की सुबह मानखुर्द और वाशी के बीच खाड़ी के पास ट्रैक पर यह युवती घायल अवस्था में मिली थी। पुलिस ने तत्काल उसे इलाज के लिए वाशी के मनपा अस्पताल में भर्ती कराया। शाम में होश आने पर युवती ने अपना नाम और पता बताया। वाशी रेलवे पुलिस स्टेशन ने कल्याण पुलिस स्टेशन की मदद से टिटवाला में युवती की मां को ढूंढ़ निकाला। वह टिटवाला में ही अपनी मां के साथ रहती थी।
ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन : दो करोड़ में आंदोलनकारियों के हस्ताक्षर नहीं?
पनवेल जाने की बात कहकर घर से निकली थी युवती
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार युवती पनवेल में रहनेवाली अपनी सहेली के पास जाने की बात कहकर 22 दिसंबर को घर से निकली थी। उसके बाद वह 23 दिसंबर की सुबह मानखुर्द और वाशी के बीच पुल के पास रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिली थी। वाशी रेलवे पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
शक के आधार पर गिरफ्तारी
फिलहाल वाशी पुलिस की अपराध शाखा ने संदेह के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक लड़की का फ्रेंड और दूसरा उसका मौसेरा भाई शामिल है। पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि युवती के साथ किसी तरह का यौनाचार किया गया है। इस बीच युवती को वाशी से मुंबई के जेजे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।