Ayodhya: एअर इंडिया एक्सप्रेस(Air India Express) के एयर क्राफ्ट को 15 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी(Threat to blow up with a bomb) के बाद अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे(Maharishi Valmiki International Airport) पर विमान की आपातकालीन सुरक्षित लैंडिंग(Emergency safe landing) कराई गई।
विमान में सवार 139 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। उसके बाद बम की तलाशी ली गई। फिलहाल विमान में तलाशी के दौरान बम नहीं मिला। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। समाचार लिखे जाने तक विमान में रखे सामानों की चेकिंग की जा रही है ।
Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, हत्या की साजिश में था शामिल
आपातकालीन लैंडिंग
हवाई अड्डे के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। ये विमान जयपुर से आ रहा था। अभी लगेज की जांच हो रही है।