अयोध्या। प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का नक्शा स्वीकृति के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण के पास जमा करा दिया गया। इस नक्शे में 70 एकड़ परिसर का समावेश है। जिसमें 5 एकड़ में मंदिर निर्माण होना। इस नक्शे की तीन प्रति श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ.अनिल मिश्र ने स्वत: जाकर प्राधिकरण कार्यालय में जमा कराया।
रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के प्रस्तावित मंदिर समेत 70 एकड़ परिसर का नक्शा शनिवार को ऑफलाइन ही जमा किया गया। यह नक्शा रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने अयोध्या-फैजाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नीरज शुक्ल को उनके कार्यालय में सौंपा। इसके पहले दो दिनों से नक्शे को ऑनलाइन जमा करने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन यह नहीं हो सका। दूसरा नक्शे को ऑनलाइन जमा करने में सुरक्षा का पेंच भी फंसा था। इसके चलते ऑनलाइन नक्शा दाखिल करने का टेंडर लेने वाली कंपनी के इंजीनियरों ने हाथ खड़ा कर दिया।
नगर आयुक्त व विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शुक्ल ने जानकारी दी कि ओबीपास कंपनी को पूरे प्रदेश के विकास प्राधिकरणों में ऑनलाइन नक्शे जमा कराने का टेंडर दिया गया है। कंपनी के इंजीनियर यहां बुलाए गये लेकिन वह नक्शे को अपलोड करने में असफल रहे। साफ्टवेयर में 70 एकड़ के टाउनशिप की कल्पना के आधार पर सूचनाएं दर्ज की गयी थीं लेकिन मंदिर के परकोटे,परिक्रमा पथ व उसके अलग-अलग मंडपों को लेकर इंजीनियर आवश्यक योजना नहीं बना सके।
Join Our WhatsApp Community