Uttar Pradesh: हाथरस कांड के बाद बाबा फरार, मैनपुरी स्थित आश्रम पहुंची पुलिस

यूपी के मैनपुरी में स्थित राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट उन्हीं भोले बाबा का आश्रम है जिन्होंने हाथरस में सत्संग किया था और वहां मची भगदड़ में 123 लोगों की जान चली गई थी।

158

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में हुई भगदड़ (Stampede) के बाद से ही यूपी की पुलिस (UP Police) हरकत में है। अब पुलिस की टीम जांच के लिए मैनपुरी (Mainpuri) स्थित राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट (Ram Kutir Charitable Trust) पहुंची है। पुलिस ने पहले एफआईआर दर्ज की थी जिसमें सत्संग कराने वाले लोगों और मुख्य सेवादार का नाम शामिल था। नारायण साकार हरि (Narayan Sakar Hari) उर्फ ​​भोले बाबा को अभी आरोपी नहीं बनाया गया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा था कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

मिली जानकरी के अनुसार, पुलिस मैनपुरी आश्रम पहुंची और यहां सर्च ऑपरेशन चलाकर भोले बाबा की तलाश कर रही है। वह बाबा अभी तक नहीं मिले हैं। यह राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट करीब 21 बीघे में फैला हुआ है और यहां किले जैसा घर बना हुआ है। कहा जाता है कि यह भोले बाबा इसी आश्रम में रहते हैं। चर्चाएं हैं कि हाथरस में भगदड़ के बाद भी बाबा यहीं आकर छिपा है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह इसी आश्रम में है या नहीं।

यह भी पढ़ें – SCO Summit: चीनी विदेश मंत्री से मिले डॉ. एस. जयशंकर, सीमा विवाद पर हुई चर्चा

बाबा की तलाश जारी
इस घटना के बाद से खुद ‘भोले बाबा’ और उनके सेवक फरार हैं। सोशल मीडिया पर इस बाबा का एक बयान जरूर सामने आया है जिसमें उसने बताया था कि हाथरस में यह भगदड़ उसके वहां से जाने के बाद हुई। दावा किया जा रहा है कि वह इसी आश्रम में छिपा है, इसीलिए अब पुलिस ने यहां छापेमारी की है और उसकी तलाश की जा रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.