Lucknow: तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत, इस रूप में हुई मृतकों की पहचान

लखनऊ के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सतीजोर गांव के तालाब में कमल का फूल तोड़ने गई चार बालिकाओं की डूबकर मौत हो गई।

390
शव
File Photo

Lucknow के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सतीजोर गांव के तालाब में कमल का फूल तोड़ने गई चार बालिकाओं की डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सभी शवों को तालाब से बाहर निकलवाया।

इन नामों से हुई पहचान
मृतक बच्चियों की पहचान सतीजोर गांव के कालीन खान की पुत्री महक (11) उसकी सहेली सामिया (10), साइबा (10) और 11 वर्षीय सरिकुल खातून के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले महक फूल तोड़ने के लिए पानी में उतरी और डूबने लगी। उसे बचाने में अन्य सभी बच्चियां डूब गई और उनकी मौत गई।

Indian Navy के दो जहाज ‘मालपे और मुल्की’ एक साथ लॉन्च, ‘साइलेंट हंटर्स’ दुश्मनों के लिए हैं बेहद खतरनाक

मुख्यमंत्री ने जताया व्यक्त किया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में 9 सितंबर को तालाब में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवगंतों के परिजनों को अनुमन्य राहत चार लाख की राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चियों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.