गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के मद्देनजर मुंबई-गोवा राजमार्ग (Mumbai-Goa Highway) पर 27 अगस्त से 28 अगस्त तक भारी वाहनों (heavy vehicles) की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है। महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री रवींद्र चव्हाण (Ravindra Chavan) ने इसकी घोषणा करते भारी वाहन चालकों से इसके लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।
दिसंबर 2023 से काम पूरा होने का आश्वासन
इस राजमार्ग पर गड्ढों के खिलाफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) के निर्देशानुसार मनसे (MNS) की मुखर आवाज के बाद राजमार्ग प्रशासन में काम प्रारंभ करते दिसंबर 2023 से पहले इस राजमार्ग के काम पूरा होने का आश्वासन दिया है। इसी बीच गणेशोत्सव में मुंबई (Mumbai) से कोंकण (Konkan) जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए सड़क के गड्ढे भरने का काम तेजी से चल रहा है। इस कार्य में व्यवधान से बचने के लिए ही राज्य के लोक निर्माण मंत्री रविंद्र चव्हाण ने मुंबई-गोवा राजमार्ग पर 27 अगस्त से 28 अगस्त तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। मुंबई-गोवा राजमार्ग के गड्ढों को लेकर मनसे जागर यात्रा भी निकालने वाली है। जानकारी के अनुसार कोलाड में जागर यात्रा की संगमस्थली पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे समर्थकों को संबोधित करेंगे।
12 वर्षों से रुका है कार्य
गौरतलब हो कि गत 12 वर्षों से मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे का कार्य रुका हुआ है। इस हाइवे के गड्ढों के कारण कोंकण से मुंबई के बीच आवा-गमन करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपने गंतव्य पर पहुंचने में भी यात्रियों को उम्मीद से अधिक समय लग जाता है। गणेशोत्सव में मुंबई से काफी भारी संख्या में लोग कोंकण जाने की इच्छा रखते हैं। लेकिन उन्हें इस दौरान वाहनों की कमी से लेकर सड़क के इन गड्ढों तक की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। ऐसा देखा गया है कि हर साल गणेशोत्सव के समय इस हाइवे पर गड्ढों का मामला उठता है, लेकिन सिर्फ आश्वासनों के सहारे ही पूरा साल निकल जाता है।
यह भी पढ़ें – B-20: शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का होगा संबोधन
Join Our WhatsApp Community