भारी बारिश के कारण उत्तराखंड शासन ने केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी है। यह जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर दी है।
मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ यात्रा पर अगले आदेश तक लगी रोक के बारे में सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट में कहा है कि भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा है कि यात्रियों के जानमाल की रक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है कि भारी बारिश के दिनों में यात्रा स्थगित रखी जाए।
बता दें कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के बाद केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है। गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ तक तेज बारिश होने की जानकारी सामने आई है। इसके बाद तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार की तरफ से यात्रा को रोकने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोक दिया गया है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच चलने वाली शटल टैक्सी सेवा के वाहन के ऊपर पत्थर गिर गया। इस घटना में टैक्सी चालक की मौत हो गई थी।
प्रदेश में मॉनसून ब्रेक के बाद हो रही भारी बारिश के बाद बनी स्थिति पर काबू के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं मोर्चा संभाला है। वे आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम भी पहुंचे। सीएम धामी ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है। बारिश के बाद देहरादून में 9 सड़कें ब्लॉक हो गई। एक स्टेट हाईवे और 9 ग्रामीण सड़कों पर पहाड़ों का मलबा भरने की भी खबर है।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र के रत्नागिरी में सड़क दुर्घटना, 8 की मौत; कई घायल
Join Our WhatsApp Community