नगालैंड के मोन जिला में 7 दिसंबर सुबह 06 से शाम 05 बजे तक संपूर्ण रूप से बंद घोषित किया गया है। बंद का आह्वान कोन्याक स्टूडेंट यूनियन ने किया है।
मोन जिला के ओटिंग बस्ती में सेना के साथ संघर्ष के मद्देनजर यह बंद की घोषणा की गई है। संघर्ष में ओटिंग बस्ती के ही 13 लोगों की मौत हो गयी थी। दूसरी ओर कोन्याक स्टूडेंट यूनियन ने दिसंबर 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक शोक सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। इस बीच मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
सुरक्षाबलों से गश्त न करने की अपील
केयू ने सुरक्षाबलों से सात दिनों तक शोक की अवधि में कोन्याक क्षेत्र में गश्त न करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही संगठन ने चेताया है कि अगर वे उसकी घोषणा पर अमल नहीं करते और किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो इसके लिए वे जिम्मेदार होंगे। केयू ने केंद्र सरकार से इस घटना की पूरी रिपोर्ट जल्द से जल्द जारी करने की अपील की है।