बांद्रा लव जिहाद-अपहरण प्रकरण: आए थे अस्मत बचाने, दंगे के आरोप में लद गए

लव जिहाद के लिए नाबालिगों को वरगलाकर भगा ले जाने का प्रकरण सामने आया है। इस प्रकरण में आक्रोषित भीड़ ही अब दिक्कत में आ सकती है।

417
लव जिहाद

मुंबई के बांद्रा में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो की जांच करने पर पता चला कि, वीडियो में भीड़ द्वारा पकड़ा गया लड़का मुस्लिम समाज से और वह अंबरनाथ की एक नाबालिग किशोरी का अपहरण करके गुजरात लेकर जा रहा था। उसे बांद्रा टर्मिनस पर लोगों ने पकड़ लिया था। यह सुनने में आया कि, जो भीड़ वीडियो में दिख रही थी, वह नाबालिग बच्ची की अस्मत बचाते हुए लव जिहाद की गर्त से बचाने के लिए जुटी थी, लेकिन हो हल्ले के कारण उन पर ही दंगे का प्रकरण दर्ज हो गया।

बांद्रा का वायरल वीडियो (Viral Video) 21 जुलाई का बताया जाता है। जिसे कुछ दिन पहले वायरल कर दिया गया और एक दल विशेष के नेता ने तो इसे मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) का प्रकरण करार देते हुए वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से सार्वजनिक कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता से इस प्रकरण की जांच शुरू कि। निर्मल नगर पुलिस (Nirmal nagar Police) द्वारा वीडियो की जांच में पता चला कि वीडियो बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus) क्षेत्र का है, जिसके बाद प्रकरण को बांद्रा टर्मिनस रेलवे पुलिस (Bandra Railway Police)को सौंप दिया। पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, वीडियो में दिख रहे 10-15 लोगों के विरुद्ध दंगा (Rioting Case) करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

क्या है प्रकरण?
पुलिस सूत्रों के अनुसार अंबरनाथ की एक 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण (Minor Girl Kidnap) हो गया था। घरवाले नाबालिग को खोज रहे थे कि, उन्हें पता चला कि, किशोरी को एक मुस्लिम (Muslim) लड़का बांद्रा से गुजरात ले जाने की तैयारी में है। इसके बाद परिचितों ने पहुंचकर नाबालिग को लव जिहाद (Love Jihad) और अपहरण (Kidnap) के चंगुल से मुक्त कराया। बताया जाता है कि, इसके कुछ समय बाद हो हल्ला सुनकर एक भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसने लड़के को पकड़ लिया और उसके साथ धक्का मुक्की कर दी।

ये भी पढ़ें – मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान, गुलाम नबी आजाद ने दिखाया आइना!

आरोपी भी नाबालिग
पुलिस सूत्रों के अनुसार वीडियो में दिख रहे मुस्लिम युवक की जब जांच की गई तो वह 16 वर्ष की आयु का है, ऐसा पता चला। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण के प्रकरण में लड़के पर नाबालिग कानून (Juvenile Law) के अंतर्गत देखना शुरू किया। इस प्रकरण को राजनीतिक रंग देने का प्रयत्न भी समुदाय विशेष के नेता ने किया। अपने सोशल मीडिया पर इस प्रकरण को मॉब लिंचिग (Mob Lynching) करार दिया। जबकि, वीडियो में धक्का मुक्की ही दिखी और नाबालिग हिंदू किशोरी का अपहरण करके लव जिहाद का शिकार बनाए जाने पर नेता ने चुप्पी साध लिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.