Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं पर अत्याचार (Atrocities on Hindus) का सिलसिला अबतक जारी है। ताजा घटना में हमलावरों ने इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स व्यवसायी (Electronics goods businessman) हिंदू युवक की बेरहमी से हत्या (Hindu youth brutally murdered) कर दी। यह घटना झालकाठी जिले (Sudhib Haldar) के रामपुर गांव के बउकाठी बाजार में हुई। मृतक की पहचान सुधीब हलदार के रूप में हुई है।
इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग से कड़ा सवाल किया है कि यह अत्याचार कब थमेगा। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या हम 21वीं सदी में रह रहे हैं या पत्थर के युग में? यह सब कब रुकेगा?”
So heart-wrenching! Are we living in 21st Century or stone age? When will this stop @UNHumanRights ? https://t.co/LVHnWMMiXv
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) January 7, 2025
यह भी पढ़ें- ISRO new chief: वी नारायणन होंगे इसरो के नए प्रमुख, जानें कौन हैं वे
हिंदुओं के खिलाफ षड्यंत्र
मंदिरों पर भी हो रहे हैं हमलेहाल के दिनों में बांग्लादेश में कई मंदिरों पर हमले और मूर्तियों को तोड़े जाने की घटनाएं भी सामने आई हैं। मयमनसिंह और दिनाजपुर में तीन मंदिरों की कुल आठ मूर्तियां तोड़ दी गईं। जानकारों का कहना है कि बांग्लादेश को पूर्ण रूप से मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए जमात जैसे कट्टरपंथी संगठन हिंदुओं के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ISRO new chief: वी नारायणन होंगे इसरो के नए प्रमुख, जानें कौन हैं वे
कट्टरपंथियों को यूनुस सरकार का समर्थन
इससे भी गंभीर बात यह है कि इन कट्टरपंथियों को यूनुस सरकार का समर्थन मिल रहा है। इसी वजह से कानून तोड़ने के बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस्कॉन की ओर से कड़ी प्रतिक्रियाइस्कॉन उपाध्यक्ष राधारमण दास ने इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए लिखा कि यह हृदय विदारक घटना है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए वैश्विक समुदाय को सक्रिय होना चाहिए।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community