Bangladesh Border: भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Bangladesh International Border) (आईबी) के पास भारतीय जमीन के पांच किलोमीटर हिस्से पर बांग्लादेश की बॉर्डर गार्ड (Bangladesh Border Guard) (बीजीबी) के कब्जे की खबरों को सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) (बीएसएफ) ने सख्ती से खारिज कर दिया है। बीएसएफ ने इन खबरों को आधारहीन और गैर-जिम्मेदाराना करार दिया।
बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ये खबरें, जो बांग्लादेशी मीडिया के एक वर्ग में प्रकाशित हुई थीं, सत्य और विश्वसनीयता से कोसों दूर हैं। बयान में स्पष्ट किया गया कि जिस क्षेत्र का जिक्र किया जा रहा है, वह भारत के पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बागदा ब्लॉक के रंगहट गांव में स्थित है।
यह भी पढ़ें- Bangladesh: हिंदुओं पर कट्टरपंथियों का हमला जारी, एक और युवक की हत्या
24 घंटे गश्त जारी
बीएसएफ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा कोडालिया नदी द्वारा चिह्नित है और दोनों तरफ रिफरेंस पिलर्स लगे हुए हैं। बुधवार को जारी बयान में कहा गया, “आईबी ( अंतर्राष्ट्रीय सीमा) की स्थिति और बीएसएफ की ड्यूटी का पैटर्न दशकों से अपरिवर्तित है।” बीएसएफ ने यह भी खारिज किया कि बीजीबी के जवान 19 दिसंबर से मोटराइज्ड बोट्स और एटीवी के जरिए 24 घंटे गश्त कर रहे हैं। इसे गढ़ी हुई कहानी बताते हुए बीएसएफ ने कहा, “ये झूठी और मनगढ़ंत खबरें हैं। बीएसएफ और बीजीबी दोनों अपने-अपने क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से ड्यूटी कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें- Maharashtra: महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर, अजित पवार के पाले में जाएंगे शरद पवार के सांसद?
भारत-बांग्लादेश सीमा
स्मगलिंग और घुसपैठ की समस्या पर बीएसएफ ने कहा कि यह इलाका बिना बाड़ के है और इन गतिविधियों के लिए संवेदनशील है। हालांकि, सख्त उपायों की वजह से क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिशें लगभग समाप्त हो गई हैं। बीएसएफ ने आश्वस्त किया कि “भारतीय जमीन का एक इंच भी कब्जा नहीं हुआ है और न ही होगा।” 1975 के भारत-बांग्लादेश सीमा दिशानिर्देशों के अनुसार दोनों बल अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं और सीमा की अखंडता बनाए रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- ISRO new chief: वी नारायणन होंगे इसरो के नए प्रमुख, जानें कौन हैं वे
बीजीबी के 58वें बटालियन
दरअसल बांग्लादेश के अखबारों की खबरों में यह बयान बीजीबी के 58वें बटालियन के नए कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रफीक इस्लाम ने दिया था। बीएसएफ ने इन दावों को झूठा करार देते हुए कहा कि इस तरह की बातें दोनों देशों के सीमा रक्षक बलों के बीच सद्भावना को नुकसान पहुंचाएंगी।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community