Bangladeshi Citizen Arrested: लखनऊ एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, इस देश भागने की थी तैयारी

पश्चिम बंगाल से फर्जी दस्तावेज बनाकर बरुवा लखनऊ से बैंकॉक जाने की तैयारी में था। बैंकॉक जाने के लिए उसने आशीष राय के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था।

117

लखनऊ (Lucknow) के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chowdhary Charan Singh International Airport) पर बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi Citizen) शिमुल बरुवा (Shimul Barua) को टर्मिनल थ्री के इमिग्रेशन काउंटर (Immigration Counter) से गिरफ्तार किया गया।

पश्चिम बंगाल से फर्जी दस्तावेज बनाकर बरुवा लखनऊ से बैंकॉक जाने की तैयारी में था। बैंकॉक जाने के लिए उसने आशीष राय के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। एयरपोर्ट पर उसे गिरफ्तार करने के बाद इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे सरोजिनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया। सरोजनी नगर पुलिस ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। उसके पास से अलग-अलग नाम से बने दो जाली पासपोर्ट, दो आधार कार्ड और एक बैंकाक का टूरिस्ट वीजा बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें – Agniveers: नौसेना ​को मिला अग्निवीरों ​का चौथा बैच, कुशल समुद्री योद्धा बनने का आग्रह

नकली दस्तावेज
जानकारी के अनुसार, 9 अगस्त 2024 को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर प्रस्थान इमिग्रेशन काउंटर पर फ्लाइट संख्या एफडी-147 के क्लीयरेंस के दौरान यात्री ने आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किए, जिसमें उसका नाम आशीष राय, पिता का नाम बैद्यनाथ राय, थाना सिंगुर, हुगली, पश्चिम बंगाल पाया गया।

बांग्लादेश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी बड़ी बात है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में देशभर में लोगों में बांग्लादेश के खिलाफ गुस्सा पनप रहा है। हिंदू संगठन भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.