अवैध रूप (Illegal Form) से फर्जी आधार कार्ड (Fake Aadhar Card) तैयार कर बार्शी (Barshi) के पंकज नगर क्षेत्र (Pankaj Nagar Area) में रहने वाले छह बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi Citizens) के खिलाफ मामला दर्ज (Case Registered) किया गया है। सोलापुर (Solapur) के आतंकवाद निरोधक दस्ते, एटीबी टीम और बार्शी पुलिस ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इनके पास से एक लाख 41 हजार 600 रुपए और 46 हजार रुपए के मोबाइल फोन जब्त किए गए।
जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनके नाम हैं। नजमा यासीन शेख उर्फ बिथी बेगम यासीन शेख (33), रेहाना बेगम समद शिकदार उर्फ साथी रुबेल खान (33), अरजीना खातून अनवर शेख (16), शिखा शाकिब बुहिया (22), शाकिब बादशाह दुहिया (23), शोएब उर्फ शोएब सलाम शेख (24) सभी बांग्लादेश के निवासी वर्तमान में पंकजनगर, बार्शी में रह रहे है।
पंकज नगर थाने में मामला दर्ज
शिकायत में कहा गया है कि विशाल मंगड़े, रानी और किरण परांजपे ने उनकी मदद की। बांग्लादेश के आरोपियों ने फर्जी भारतीय आधार कार्ड बनाकर उसे अपने साथ ले जाकर अपराध को अंजाम दिया। पुलिस उपनिरीक्षक सोनम जगताप ने शिकायत दर्ज कराई है। यह ऑपरेशन आतंकवाद निरोधक दस्ते सोलापुर इकाई के पुलिस निरीक्षक सिद्धार्थ कदम और दस्ते के साथ-साथ पुलिस निरीक्षक डी. एस. बोरिगिधे, पुलिस इंस्पेक्टर बालाजी कुकड़े के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पंकज नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच उमाकांत कुंजीर द्वारा की जा रही है।
घुसपैठिए बार्शी के पंकज नगर में रहते थे
वे बिना वैध यात्रा दस्तावेजों तथा भारत-बांग्लादेश सीमा पर प्राधिकारियों की लिखित अनुमति के बिना भारत में प्रवेश कर गए। ये सभी बार्शी के पंकज नगर में एक दो मंजिला मकान में रहते पाए गए।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community