Bangladesh Crisis: बांग्लादेशी नागरिकों ने की भारत में घुसने की कोशिश, BSF ने सीमा पर उठाया बड़ा कदम

बांग्लादेश में हिंसा के बीच कई समूहों के लोगों ने पश्चिम बंगाल की सीमा के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश की। भारत में घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल ने रोक दिया।

171

पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) में अशांति के कारण जारी ‘हाई अलर्ट’ (High Alert) के बीच सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) से बांग्लादेशियों (Bangladeshis) के एक बड़े समूह द्वारा घुसपैठ (Infiltration) की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि बल ने करीब 120-140 बांग्लादेशी नागरिकों के एक समूह को रोका है जो पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। ढाका में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से सुरक्षा बल ‘हाई अलर्ट’ पर हैं।

पश्चिम बंगाल में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला है। संकट के बीच सीमा शुल्क विभाग और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों को पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए फर्जी भारतीय पहचान दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अवैध आव्रजन के प्रयासों की संभावना के बारे में सतर्क किया गया है।

यह भी पढ़ें – President Draupadi Murmu: न्यूजीलैंड से राष्ट्रपति मुर्मू का पूरी दुनिया को संदेश, कहा- शिक्षा में परिवर्तन की शक्ति

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने कड़ी सुरक्षा तैनात की
बांग्लादेशी ग्रामीणों का एक समूह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पहुंच गया, जिससे कुछ देर के लिए हंगामा हुआ, लेकिन बीएसएफ कर्मियों ने “तत्काल” कार्रवाई की और बिना किसी “प्रतिकूल” घटना के स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया। प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण अपने घरों को लौट गए हैं। बीएसएफ पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों सहित कुल 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा में से 932.39 किलोमीटर की सुरक्षा करती है।

बता दें कि सोमवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह बांग्लादेश छोड़कर चली गईं। इसके तुरंत बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क उठी। दूसरी ओर, बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को संसद को भंग कर दिया और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुखिया नियुक्त किया।

देखें यह वीडियो –

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.