Bangladeshi Infiltration: अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान जारी, मुंबई से 15 गिरफ्तार

घाटकोपर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश कलदाते ने रविवार को मीडिया को बताया कि उनकी टीम ने एक महीने पहले अहमद मिया शेख और एक बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था।

71

Bangladeshi Infiltration: मुंबई (Mumbai) से सटे नालासोपारा (Nalasopara) और उल्हासनगर (Ulhasnagar) में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 15 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार (15 Bangladeshi nationals arrested) किया है। इनमें नालासोपारा से 13 बांग्लादेशी नागरिक और उल्हासनगर से बांग्लादेशी पति-पत्नी हैं।

घाटकोपर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश कलदाते ने रविवार को मीडिया को बताया कि उनकी टीम ने एक महीने पहले अहमद मिया शेख और एक बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें- Delhi Politics: दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर बरसे प्रधानमंत्री, जानें ‘आप-दा’ का क्यों हुआ जिक्र

नालासोपारा से 13 गिरफ्तार
इन दोनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने नालासोपारा के आचोले इलाके में शनिवार रात को छापा मारकर 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें तैबुर अजगर शेख, आलम अजगर शेख, मिजानु सलाम शेख, अब्दुल सिराज शेख, मुराद मिजानुर शेख, रत्ना तैबुर शेख, अमीना मुराद शेख, सबीना अब्दुल्ला शेख, कोहिनूर मिजानुर शेख और चार अन्य हैं। यह सभी अवैध तरीके सेनालासोपारा में रह रहे थे। इन सभी से पूछताछ के बाद और भी बांग्लादेशी नागरिकों के पकड़े जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप, पूर्व भाजपा विधायक के तीन ठिकानों पर छापेमारी

न्यू साईबाबा कालोनी में छापा
इसी तरह उल्हासनगर पुलिस ने न्यू साईबाबा कालोनी में छापा मारकर दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की पहचान मीना मुजीद खान (30) और महमूद खान असद खान (27) के रूप में की गई है और दोनों पति-पत्नी हैं। इनमें मीना एक होटल में वेटर का काम करती थी, जबकि महमूद सड़क पर सामान बेचता था। इन दोनों मामलों की गहन छानबीन की जा रही है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.