Barabanki: रोग ठीक करने और पैसे का लालच देकर चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पुलिस ने पादरी सहित छह लोगों को ऐसे दबोचा

क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि प्रार्थना सभा के संबंध में आयोजकों द्वारा प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। फिलहाल छहों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

280

Barabanki: धर्मांतरण की सूचना(Conversion information) पर प्रार्थना सभा(Prayer meeting) पहुंची पुलिस ने मौके से सौ लोगों को मंतातरण होने से बचा(Saved a hundred people from conversion) लिया। पुलिस की मानें तो इन लोगों को धन का लालच देकर धर्मांतरण(conversion by luring money) कराया जा रहा था। पुलिस ने एक पादरी समेत छह अन्य लोग को हिरासत(Pastor and six other people detained) में लेकर अभियोग पंजीकृत किया है।

थाना देवा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम चकहार मजरे रेंदुवा पल्हरी स्थित सेंट मेट्रो कॉलेज के पास स्थित नवीनता प्रेयर सेंटर चर्च(Navinta Prayer Center Church located near St. Metro College, Village Chakhar Majre Renduwa Palhari) में फादर डोमिनिक पिंटू की देखरेख में धर्मांतरण के लिए महिला-पुरुष को प्रार्थना सभा में पैसे का लालच देकर बुलाया गया है।

प्रार्थना सभा में दिया जा रहा था लालच
सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर व थाना देवा कोतवाल ने मौके पर जांच की तो ज्ञात हुआ के आयोजित प्रार्थना सभा में लोगों को रोग ठीक करने एवं भोजन करने तथा पैसे का लालच देकर बस में लाया गया था। रास्ते में धार्मिक साहित्य देकर धर्मांतरण हेतु प्रयास किया जा रहा था।

12 names of Hanuman ji: क्या आप जानते हैं हनुमान जी के 12 नाम? नहीं, तो हम बताते हैं

प्रशासन से नहीं ली गई थी अनुमति
क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि प्रार्थना सभा के संबंध में आयोजकों द्वारा प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। फादर डोमिनिक पिंटू सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.