बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। वे जिम में कसरत कर रहे थे। इस बीच उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने लगी जिसके भाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोलकाता से बड़ी खबर है कि सौरव गांगुली को दिल का दौरा पड़ा है। जिस समय ये हुआ वे जिम में कसरत करने गए थे। वहां उन्हें बेचैनी होने लगी। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में ले जाना पड़ा। गांगुली का जिम उनके घर में ही है।
ये भी पढ़ें – कोविड-19 वैक्सिन पर बड़ी घोषणा!
BCCI president Sourav Ganguly hospitalised after complaining of chest pain
Read @ANI Story | https://t.co/MSR06UrMeI pic.twitter.com/zWvfPUcVPj
— ANI Digital (@ani_digital) January 2, 2021
सूत्रों के अनुसार गांगुली की स्थिति स्थिर है। सायंकाल तक उनके हृदय की जांच की जांच की जाएगी। हो सकता है उनकी एंजियोग्राफी भी की जाए।
Sad to hear that @SGanguly99 suffered a mild cardiac arrest and has been admitted to hospital.
Wishing him a speedy and full recovery. My thoughts and prayers are with him and his family!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 2, 2021
ये भी पढ़ें – क्या है महाराष्ट्र सरकार पर बीजेपी का नया वॉर?
सौरव गांगुली के बीमार होने का समाचार पाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने संदेश में गांगुली के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।
Here's wishing the BCCI President @SGanguly99 a speedy recovery. https://t.co/EGTcOjtqxA
— BCCI (@BCCI) January 2, 2021
बीसीसीआई की ओर से भी सौरव गांगुली के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं। इस विषय में जय शाह की ओर से एक ट्वीट बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर किया गया है।
Join Our WhatsApp Community