बिहारः सुशासन बाबू के राज में कैसा कुशासन? एक ही दिन में मिले ‘इतने’ शव कि मच गया हड़कंप

कभी सुशासन बाबू के नाम से जाने जाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में पिछले कुछ महीनों से अपराध बढ़ने लगे हैं।

143

बिहार की बेगूसराय पुलिस ने 9 मार्च को तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन युवक का शव बरामद किया गया है। जिसमें एक मामला स्पष्ट रूप से हत्या का है, जबकि दो मामलों में पुलिस हत्या एवं सड़क हादसा दोनों पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

कभी सुशासन बाबू के नाम से जाने जाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में पिछले कुछ महीनों से अपराध बढ़ने लगे हैं। इस कारण एक बार फिर बिहार की इमेज को झटका लग सकता है।

पहली घटना
पहली घटना बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया पंचायत स्थित दनौली गांव की है। मृतक युवक स्थानीय निवासी बंगाली रजक का पुत्र नीतीश कुमार है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बेगूसराय में ठेला मिस्त्री का काम करने वाला नीतीश कुमार होली में अपने गांव आया था। होली खेलने के बाद रात में अपने दरवाजे पर सोया हुआ था।

9 मार्च को काफी देर तक नहीं उठने पर परिजन जब जगाने गए तो उसे मृत देखा। मृतक के गले पर रस्सी के निशान पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को उसी जगह छोड़ कर फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दूसरी घटना
दूसरी घटना डंडारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के समीप की है। जहां की सड़क किनारे से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघा निवासी नरेश यादव के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम रुपेश थोड़ी देर में घर से लौटने की बात कहकर निकला था।

लेकिन रात में वापस नहीं आने पर उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान सुबह में उसका शव मिलने की जानकारी मिली। परिजनों का कहना है कि उनकी आठ दिन पहले रूपेश का पावर हाउस रोड गाछी टोला निवासी कुछ युवकों से झगड़ा हुआ है। उन्हीं लोगों ने फोन करके किसी बहाने से बुलाया और हत्या कर शव डंडारी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया।

तीसरी घटना
तीसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वनद्वार ढ़ाला के समीप की है। जहां की मोहनपुर निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र गुलशन कुमार का शव बरामद किया गया है। घटना के संबंध में कुछ लोगों का कहना है कि सड़क हादसे में मौत हुई है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि 8 मार्च की शाम किसी ने फोन करके गुलशन को घर से बुलाया और हत्या कर शव को सड़क हादसा का रूप देने के लिए सड़क पर फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है तथा सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। उसके बाद ही इस तीनों मामले का खुलासा होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.