Bengal IT Raids: आयकर विभाग (Income tax department) ने दो निर्माण कंपनियों (construction companies) से जुड़े जबरन वसूली, कर चोरी और बेहिसाब संपत्ति के आरोपों के सिलसिले में 20 मार्च (बुधवार) को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मंत्री अरूप विश्वास (Aroop Biswas) के भाई और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) नेता स्वरूप विश्वास (Swarup Biswas) के आवास पर छापेमारी की।
कोलकाता में पांच स्थानों पर छापेमारी चल रही है, जिसमें शहर के न्यू अलीपुर इलाके में स्वरूप बिस्वास का आवास और उनकी पत्नी जुई बिस्वास का कार्यालय भी शामिल है। जुइन बिस्वास स्थानीय तृणमूल कांग्रेस पार्षद और पार्टी प्रवक्ता भी हैं।
#WATCH | West Bengal: IT raids underway at the New Alipore Office of TMC leader Swarup Biswas, in Kolkata. pic.twitter.com/7ATmTDqXP2
— ANI (@ANI) March 20, 2024
यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Scam: केजरीवाल को कोर्ट से फटकार, कोर्ट- आप पेश क्यों नहीं होते?
जांच के दौरान स्वरूप विश्वास का नाम सामने आया
जिन पांच स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें से तीन कोलकाता के पर्णश्री इलाके में एक निर्माण कंपनी का कार्यालय भी शामिल है। सूत्रों ने बताया कि निर्माण कंपनियों की जांच के दौरान स्वरूप विश्वास का नाम सामने आया था जिसके बाद आज छापेमारी की गयी। फिलहाल बिस्वास दंपत्ति से पूछताछ की जा रही है और आयकर विभाग के अधिकारी छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
यह भी देखें-
Join Our WhatsApp Community