भदोही अग्निकांडः नहीं थम रहा है मौत का आंकड़ा, अब तक ‘इतने’ लोगों ने तोड़ा दम

औराई में पूजा पंडाल अग्निकांड में शनिवार को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान एक और युवक की मौत के हादसे में मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गयी है।

148

भदोही जनपद के औराई में पूजा पंडाल अग्निकांड में 8 अक्टूबर को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान एक और युवक की मौत के हादसे में मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गयी है, जबकि 65 से अधिक झलसे लोगों का इलाज चल रहा है। नरथुवा में दुर्गा पूजा पंडाल में शार्टसर्किट से भीषण आग लग गई थी। आग से झुलसकर मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

मृतकों में ये शामिल
8 अक्टूबर को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान अशोक यादव (35) पुरुषोत्तमपुर औराई की मौत हो गयी है। अब तक सीमा बिंद (25) पुत्री शंकर बिंद, मंजू देवी (40) पत्नी सुरेश विश्वकर्मा, उम्र 40 वर्ष,निवासी औराई की मृत्यु के साथ अब तक कुल 09 लोगों की मौत हुईं है। इसके पूर्व राम मूरत (65) सहसेपुर,औराई के साथ शिवपूजन (70) अंकुश सोनी पुत्र दीपक (12), जेठूपुर, जया देवी पत्नी रामापति (45) पुरुषोत्तमपुर और नवीन उर्फ़ उज्जवल (10) पुत्र उमेश, निवासी बारी, आरती चौबे (48) हर्षवर्धन (8) औराई की आग की चपेट में आने मौत हो गयी है।

गंभीर रूप से घायलों का इन अस्पतालों में चल रहा है उपचार
हादसे में गंभीर रूप से झुलसे लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर, कबीर चौरा और प्रयागराज भेजा गया है। कुछ लोगों को सूर्या ट्रामा सेंटर,जीवनदीप और जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि सभी पीड़ितों के इलाज का खर्च जिला प्रशासन उठा रहा है। लेकिन 10 लोगों की मौत होने के बाद अभी तक शासन स्तर से एक भी पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा नहीं उपलब्ध कराया गया है, जबकि भदोही जिला प्रशासन लोगों से आर्थिक मदद जुटाकर लोगों के इलाज पर खर्च कर रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.