पंजाब के मोहाली में 9 मई रात हुए ग्रेनेड हमले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया। इसके अलावा पुलिस की कई टीमें एसआईटी को सहयोग करेंगी।
मोहाली घटना के बाद मुख्यमंत्री भगवन्त मान ने 10 मई की सुबह डीजीपी वीके भावरा से पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट ली।
मोहाली धमाके की जांच
इसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि मोहाली धमाके की जांच पंजाब पुलिस ने शुरू कर दी है। जिस किसी ने भी पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
Chief Minister Bhagwant Mann says that many arrests have been made in the Mohali incident He said more information would be brought to you by evening#PunjabBlast #MohaliBlast #BhagwantMann #Punjab pic.twitter.com/K8doY4ltb7
— Parmeet Bidowali (@ParmeetBidowali) May 10, 2022
ये भी पढ़ें – धरती ने दिया वह संदेश, दुनिया है हैरान
केजरीवाल ने लगाया आरोप
इसी दौरान आप सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है, जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। पंजाब के सब लोगों के साथ मिल कर हर हालत में शांति कायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी-से-कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
Join Our WhatsApp Communityमोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। पंजाब के सब लोगों के साथ मिलके हर हालत में शांति क़ायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी। https://t.co/h6x3I5iSe4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 10, 2022