आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट के मामले (Assault Cases) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के निजी सचिव विभव कुमार (Vibhav Kumar) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। विभव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें सिविल लाइन थाने (Civil Line Police Station) लेकर गई है।
विभव कुमार के वकील करण शर्मा ने कहा कि अभी तक पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिली है। हमने उन्हें एक ई-मेल भेजा है कि हम जांच में सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें- Swati Maliwal Case: विभव ने मुझे बहुत पीटा, जानिए स्वाति की FIR में क्या लिखा है?
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व PS बिभव कुमार को AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।
(वीडियो सिविल लाइंस से है।) pic.twitter.com/Dn7aYdmL2M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
वहीं मेडिकल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल को चोट लगने की पुष्टि हुई है। इस संबंध में उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है। इसमें दाएं गाल और बाएं पैर पर चोट के निशान पाए गए हैं।
मुख्यमंत्री आवास पर 13 मई को हुई मारपीट के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में सुरक्षाकर्मी स्वाति को मुख्यमंत्री आवास से बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फुटेज को जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल के बयानों पर फिर सवाल खड़े किए हैं।
अब पार्टी का कहना है कि असल में डीसीडब्ल्यू में संविदा कर्मचारियों की अवैध भर्ती को लेकर भाजपा के एंटी करप्शन ब्यूरो ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में कार्रवाई के डर से स्वाति ने यह किया है। इसी बीच एक अन्य घटनाक्रम में सांसद राघव चड्ढा आज मुख्यमंत्री केजरीवाल से उनके सिविल लाइन स्थिति आवास पर मिलने पहुंचे।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community