मुंबई-नासिक हाई-वे (Mumbai-Nashik Highway) पर शनिवार (31 अगस्त) एलपीजी गैस (LPG Gas) ले जा रहे एक टैंकर (Tank) से रिसाव (Leak) से सनसनी मच गई। फिलहाल फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) ने स्थिति पर काबू पा लिया है। गैस रिसाव तीन घंटे से ज्यादा समय से जारी है और इसे रोकने की कोशिश की जा रही है।
मुंबई-नासिक हाई-वे पर एचपी गैस टैंकर लीक होने के कारण वडपे गांव के पास मुंबई-नासिक हाई-वे पर भी ट्रैफिक जाम देखा गया। आखिरकार फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन के मौके पर पहुंचने के बाद गैस टैंकर को सड़क किनारे खड़ा कर गैस रिसाव को रोकने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: राम मंदिर की तर्ज पर विंध्याचल धाम में होगी हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था, लगेंगे AI कैमरे
ग्रामीणों और वाहन चालकों में भय का माहौल
मिली जानकारी के अनुसार, रिसाव तब शुरू हुआ जब एचपी गैस टैंकर नासिक की ओर जा रहा था। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गई हैं। इस घटना से ग्रामीणों और वाहन चालकों में भय का माहौल देखा गया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community