लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी दुर्घटना, ट्रक और टैंकर की टक्कर में लगी आग, दो लोग जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानीमऊ चौराहे के पास शनिवार सुबह ट्रक और टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई।

268

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में एक बड़ा हादसा (Accident) हो गया है। हादसे में दो लोग जिंदा जल गए। जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) और दमकल (Fire Brigade) की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, अयोध्या में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग (Lucknow-Ayodhya National Highway) पर पटरंगा थाना क्षेत्र के अमीरपुर मोड़ रानीमऊ चौराहे के पास ट्रक और टैंकर के बीच तड़के करीब तीन बजे भीषण टक्कर हो गयी।

यह भी पढ़ें- नोटिस पर लगी मिर्ची, जब अवैध निर्माण टूटेगा तो क्या. . . जूनागढ़ में दरगाह को लेकर हिंसा

हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस घटना में ट्रक का चालक और खलासी जिंदा जल गए। टैंकर के चालक दल गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जिंदा जलाए गए चालक और परिचालक दोनों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

देखें यह वीडियो- पढ़ाने के लिए बुलाया और सिखाने लगे बांग, हिंदू के स्कूल में बवाल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.