Crime News: गिरिडीह में अवैध लॉटरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पांच कारोबारी गिरफ्तार; लाखों के टिकट जब्त

अवैध लॉटरी का मामला गिरिडीह का है जहां पुलिस ने लॉटरी टिकटों की बड़ी खेप बरामद की है और 5 डीलरों को गिरफ्तार किया है।

169
File Photo

पुलिस (Police) ने बुधवार को नगर थाना के पंजाबी मुहल्ले (Punjabi Mohalla) के एक घर में छापेमारी (Raid) कर करीब 15 लाख का अवैध लॉटरी टिकट (Illegal Lottery Ticket) को जब्त कर पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इस धंधे का मास्टरमाइंड मदन बरनवाल फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। एसपी को मिली गुप्त सूचना पर पहली बार इतनी बड़ी रकम की लॉटरी जब्त हुई है।

नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो की टीम ने ज्वाइंट छापेमारी कर इस ऑपरेशन को पूरा किया। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि जब्त 15 लाख की लॉटरी का ड्रॉ डेट आज ही था लेकिन इसे पहले ही ज्वाइंट ऑपरेशन में इसे जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों में पंजाबी मुहल्ले का अनिल कुमार, अभिषेक दास और आदित्य दास जबकि मुफ्फसिल थाना इलाके के झरियागादी का इम्तियाज अंसारी और पचंबा थाना इलाके का दरियाडीह निवासी तालिब खान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Speaker: ओम बिरला ने कांग्रेस के जख्मों पर छिड़का नमक, कहा- आपातकाल देश का काला अध्याय

अवैध कारोबार में शामिल
पूछताछ में पांचों आरोपितों ने कबूला की उन्हें मदन बरनवाल ही सारे लाटरी की आपूर्ति किया करता था। मदन बरनवाल पिछले कई सालों से इस अवैध कारोबार में शामिल हैं। जब्त सारी लाटरी 25 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में बिकनी थी और 26 जून को ड्रा डेट था। पुलिस अब फरार मदन बरनवाल के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.