Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अब तक 12 ढेर

मुठभेड़ बीजापुर के अंतर्गत पुजारी कांकेर और मरुदबाका के जंगलों में हो रही है। दक्षिण बस्तर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया।

45

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग के बीजापुर (Bijapur) और सुकमा सीमा (Sukma Border) पर गुरुवार सुबह 9 बजे से सुरक्षाबलों (Security Forces) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ (Encounter) चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ अभी भी जारी है और दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

बता दें कि मुठभेड़ बीजापुर के अंतर्गत पुजारी कांकेर और मरुदबाका के जंगलों में हो रही है। दक्षिण बस्तर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। इसमें डीआरजी बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोबरा बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम शामिल थी।

यह भी पढ़ें – Mobility Expo: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो आज से शुरू, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

नक्सलियों पर विशेष कार्रवाई
सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार, बीजापुर पुलिस ने देर रात तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। हालांकि अभी भी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है और मुठभेड़ जारी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.