Madhya Pradesh: ईडी की बड़ी कार्रवाई, भूमि घोटाले में इतने करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां कुर्क

मध्य प्रदेश के धार जिले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। भूमि घोटाले में करोड़ों से ज्यादा की संपत्तियां कुर्क की गईन हैं।

183

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के धार जिले में बड़ी कार्रवाई की है। यहां गत दिनों उजागर हुए भूमि घोटाला मामले(land scam cases) में ईडी(Ed) ने सुधीर रत्नाकर, पीटर दास और अन्य की 56 अचल संपत्तियां और दो चल संपत्तियों को कुर्क(56 immovable properties and two movable properties attached) किया है। जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 151 करोड़ रुपये से अधिक अनुमानित है। यह जानकारी ईडी ने 30 जनवरी शाम को सोशल मीडिया(social media) के माध्यम शेयर की है।

ईडी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
ईडी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि  30 जनवरी को भूमि घोटाला धार, मध्य प्रदेश के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत सुधीर रत्नाकर, पीटर दास और अन्य की 56 अचल संपत्तियों और 02 चल संपत्तियों (सावधि जमा) के रूप में लगभग 8.53 करोड़ रुपये (जिसका वर्तमान बाजार मूल्य अनुमानतः रुपये 151 करोड़ रुपये से अधिक है) की चल/अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।

Maratha Reservation: मनोज जरांगे ने फिर बढ़ाई शिंदे सरकार की टेंशन, आमरण अनशन को लेकर की ये घोषणा

भूमि घोटाला मामले में छापेमारी
गौरतलब है कि ईडी ने भूमि घोटाला मामले में सुधीर रत्नाकर और पीटर दास समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने पिछले दिनों छापामार कार्रवाई की थी। इसके बाद अब मामले में कुर्की की कार्रवाई की गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.