Mumbai News: मुंबई महानगरपालिका की बड़ी कार्रवाई, अब अवैध फेरीवालों पर कोई रहम नहीं!

अभियान में सड़कों की सफाई, फेरीवालों से मुक्त क्षेत्र आदि शामिल हैं। खासतौर पर रेलवे स्टेशन परिसरों के लिए विशेष अभियान शुरु किया गया है।

294

अवैध फेरीवालों (Illegal Hawkers) और अतिक्रमण (Encroachment) करने वालों के खिलाफ मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) की ओर से विशेष अभियान (Special Campaign) की शुरूआत की गई है। इस अभियान को सफल बनाने लिए मनपा के संरक्षण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, लाइसेंसिंग, अतिक्रमण, स्वास्थ्य, जलापूर्ति आदि विभागों की टीमें गठित की गईं हैं। इन टीमों के संयुक्त अभियान में क्षेत्र की सफाई, फुटपाथों पर अतिक्रमण हटाना, अनाधिकृत फेरीवालों को हटाना, लावारिस वाहनों को हटाना और प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शामिल है।

मनपा के एफ उत्तर विभाग द्वारा मंगलवार को एक संयुक्त अभियान चलाया गया। इनमें छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन, चर्चगेट, मस्जिद, सैंडहर्स्ट, रे रोड, डॉकयार्ड, माझगांव, भाय़खला, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। यह अभियान भविष्य में भी नियमित जारी रहेगा। बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने संबंधित अधिकारियों को अवैध फेरीवालों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है। अतिरिक्त मनपा आयुक्त (शहर) डॉ. अश्विनी जोशी के मार्गदर्शन में विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Purvanchal Expressway: लखनऊ का सफर होगा आसान, एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां

रेलवे स्टेशनों के पास कार्रवाई तेज
इस अभियान में सड़कों की सफाई, फेरीवालों से मुक्त क्षेत्र आदि शामिल हैं। खासतौर पर रेलवे स्टेशन परिसरों के लिए विशेष अभियान शुरु किया गया है। मुंबई के व्यस्त इलाकों में नागरिकों की आवाजाही आसान हो सके, यह सुनिश्चित करने के लिए मुंबई मनपा ने नियमित कार्रवाई के अलावा एक विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत अनधिकृत रेहड़ी-पटरी वालों, अनधिकृत निर्माणों को हटाया जा रहा है। विशेषकर महानगर के सभी रेलवे स्टेशनों के पास कार्रवाई तेज कर दी गई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.