J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। माछिल में 2 और तंगधार में एक आतंकी मारा गया है।

120

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) में भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने 3 आतंकियों (Terrorists) को ढेर करने में सफलता हासिल की है। ये तीनों दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ (Encounter) में मारे गए हैं। राजौरी (Rajouri) में 2 और कुपवाड़ा बॉर्डर के पास एक आतंकी मारा गया। आतंकी खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। लेकिन जवानों ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। माछिल में 2 और तंगधार में एक आतंकी मारा गया है। आधी रात में जवानों ने आतंकियों की संदिग्ध हरकतें देखीं। इसके बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। इसी दौरान आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें – Passport Portal Shut: पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं तो अभी रुकें, आज से 5 दिन तक देश में बंद रहेगा पोर्टल

जवानों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया
फिलहाल जवानों द्वारा तंगधार और माछिल में सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकवादियों के शव अभी तक नहीं मिले हैं। संभव है कि इस इलाके में और भी आतंकी छिपे हों। उधर, राजौरी में सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यहां 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। बुधवार को राजौरी में आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई।

जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सेना की कड़ी सुरक्षा
जवानों को सूचना मिली थी कि आतंकी एलओसी से तंगधार सेक्टर में घुसपैठ कर सकते हैं। इसलिए एलओसी पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल जम्मू-कश्मीर में हर जगह पुलिस और सेना के जवानों की कड़ी सुरक्षा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.