लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर जिला प्रशासन (District Administration) सख्ती बरत रहा है। इसलिए जगह-जगह चेकनाका (Check Post) लगाकर वाहनों (Vehicles) की जांच की जा रही है। इसी जांच अभियान के दौरान स्थैतिक निगरानी टीम (Static Surveillance Team) ने रामगढ़ थाना (Ramgarh Police Station) अंतर्गत वनखेता में एक इनोवा कार से 45 लाख 90 हजार रुपये बरामद किए। जिसके बाद आयकर विभाग (Income Tax Department) ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रांची में हाई मास्क लाइट लगाने वाली नामकुम आइसेंटरिंग नामक कंपनी के निदेशक राकेश सिंह हाई मास्क लगाने के लिए पेटी कांट्रेक्टर और गिट्टी-सीमेंट लेबर को भुगतान करने के लिए पैसे लेकर कार से जा रहे थे। रामगढ़ और बोकारो में लगाए गए लो मास्क और हाई मास्क के लिए पेटी कांट्रेक्टर को भुगतान किया जाना था। इसी दौरान रामगढ़ में चेकिंग के दौरान इतनी बड़ी रकम जब्त की गई।
During a vehicle check by the Static Surveillance Team (SST) team in Ramgarh, Jharkhand, yesterday, Rs 45 lakh 90 thousand were recovered from the car.
The seized amount has been handed over to the Sales Tax team. The Sales Tax Department team has informed the Income Tax… pic.twitter.com/xjxr5obLos
— ANI (@ANI) May 9, 2024
यह भी पढ़ें- Kunal Singh: मोतिहारी कोर्ट का बड़ा फैसला, AK-47 मामले में कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह को आजीवन कारावास की सजा
आयकर विभाग आगे की जांच करेगा
एसएसटी टीम ने बताया कि जब्त रकम को आयकर टीम को सौंप दिया गया है। आयकर विभाग जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई करेगा।
रामगढ़ में चल रही है विशेष जांच
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में आचार संहिता लागू है। जांच के लिए रामगढ़ में छह चेकपोस्ट बनाए गए हैं। रामगढ़ जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community