Nilesh Rai Encounter: यूपी और बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात अपराधी नीलेश राय का उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर

कुख्यात अपराधी नीलेश पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे 16 गंभीर मामले दर्ज हैं। यह मुठभेड़ मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में हुई।

237

जनपद में रतनपुरी थाना क्षेत्र (Ratanpuri Police Station Area) अंतर्गत बिहार (Bihar) का कुख्यात अपराधी और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh,) में 2.25 लाख का इनामी नीलेश राय (Nilesh Rai) को मुठभेड़ (Encounter) में ढेर कर दिया। मुठभेड़ में मारा गया इनामी बदमाश बिहार पुलिस पर फायरिंग कर फरवरी महीने से फरार चल रहा था। उसकी बिहार और यूपी पुलिस (UP Police) को सरगर्मी से तलाश थी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ और कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने गुरुवार को बताया कि बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला नीलेश राय एक शातिर अपराधी था। उस पर हत्या, लूट और जबरन वसूली सहित 16 संगीन अपराध के मुकदमे दर्ज थे। इन अपराधिक घटनाओं में बिहार के अलावा उप्र की सीमावर्ती इलाकों में घटनाएं शामिल हैं। इसके चलते बेगूसराय के कुख्यात अपराधी नीलेश पर 2.25 लाख का इनाम घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें- BJP Meeting: भाजपा ने आज दिल्ली में बुलाई बड़ी बैठक, सांसदों से लेकर मुख्यमंत्रियों तक सभी होंगे शामिल

आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही
एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि बीती बुधवार-गुरुवार की दयमियानी रात इनामी अपराधी नीलेश के अपने गिरोह के साथ मुजफ्फनगर में होने की सटीक सूचना मिली। जानकारी के आधार पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बिहार एसटीएफ के संयुक्त अभियान में रतनपुरी क्षेत्र में इनामी अपराधी को घेर लिया। घेराबंदी देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश की ओर से अंधाधुंध गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई की गई। इस दौरान मुठभेड़ में बिहार का कुख्यात अपराधी बेगूसराय निवासी नीलेश राय को गोली जा लगी और वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

एडीजी अमिताभ यश के अनुसार, मुठभेड़ में मारा गया इनामी नीलेश शातिर किस्म का अपराधी था। उसने इसी साल फरवरी माह की 21 तारीख को बेगूसराय के थाना गढ़हरा क्षेत्र में छापेमारी कर पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर गिरोह के सदस्यों के साथ अंधाधुंध फायर की और मौके से भाग निकला था। बिहार पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग के बाद से वह फरार चल रहा था। उसकी बिहार पुलिस को लगातार तलाश में जुटी थी। (Nilesh Rai Encounter)

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.