Russia-Ukraine War: रूस के कजान में बड़ा हमला, तीन इमारतों पर 9/11 जैसा ड्रोन अटैक

रूस के शहर कजान में 9/11 जैसा ही घातक हमला हुआ है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, कज़ान में एक यूक्रेनी ड्रोन ने आवासीय इमारतों पर हमला किया है।

53

रूस (Russia) के शहर कजान (Kazan) में 9/11 जैसा हमला हुआ है। यहां तीन बड़ी इमारतों (Buildings) पर ड्रोन से हमला (Attack) किया गया। रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन (Ukraine) को जिम्मेदार ठहराया है। मॉस्को (Moscow) से करीब 800 किलोमीटर पूर्व में स्थित कजान शहर के कई रिहायशी इलाकों को ड्रोन (Drone) से निशाना बनाया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक ड्रोन को ऊंची इमारत से टकराते हुए दिखाया गया है जिसके बाद जोरदार विस्फोट हुआ। ड्रोन के टकराते ही आग का एक बड़ा गोला बनता है और इमारत क्षतिग्रस्त होती दिखती है।

यह भी पढ़ें – Bangladesh Temple Vandalism: बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदू मंदिरों पर हमला, मूर्तियां भी तोड़ी गईं

कजान में 8 ड्रोन हमले
कजान में ड्रोन हमले के बाद इमारत को खाली करा लिया गया। रूसी सरकारी समाचार एजेंसियों ने मॉस्को से लगभग 500 मील (800 किमी) पूर्व में स्थित शहर कजान में एक आवासीय परिसर पर ड्रोन हमले की सूचना दी। मीडिया के अनुसार, 8 ड्रोन हमले किए गए हैं।

कजान एयरपोर्ट बंद
कजान हवाई अड्डा भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। उड़ानों के आगमन और प्रस्थान पर रोक लगा दी गई है। रूस की विमानन निगरानी एजेंसी रोसावियात्सिया ने शनिवार को टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के जरिए कहा, शहर पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद यह कदम उठाया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.