कलर्स चैनल के विवादास्पद बिग बॉस शो का 14वां संस्करण चल रहा है। इस शो में एक प्रतियोगी जान कुमार शानू द्वारा मराठी भाषा को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर सियासत गर्मा गई है। शिवसेना और मनसे दोनों ही दलों ने कलर्स चैनल से तुरंत माफी मांगने की मांग की है। अन्यथा दोनों दल अपनी स्टाइल से इस शो को बंद कराने का कार्य करेंगे। इन दोनों दलों के नेताओं ने कहा है कि यदि ये टीआरपी बढ़ाने का खेल है तो ऐसे घृणित तरीके पर लगाम लगाएं अन्यथा ऐसे शो और प्रतियोगिताओं का रंग (कलर) उड़ा दिया जाएगा।
क्या है मामला?
बिग बॉस के 14वें संस्करण के एक भाग में दो प्रतियोगियों के बीच विवाद हो गया था। जो इतना बढ़ गया कि एक प्रतिस्पर्धी में जब मराठी में बोलना शुरू किया तो जान कुमार शानू नामक दूसरे प्रतिस्पर्धी ने मराठी भाषा को लेकर अपमानजन तरीके से टिप्पणी की। इसको लेकर अब विरोध शुरू हो गया है।
Again #RahulVaidya is on fire 🔥 He openly says about Nepotism in @BiggBoss season 14. This will result into most of controversy. Waiting for tomorrow's Episode.
It's True that Jaan Kumar Sanu selected for BiggBoss bcoz he was son of Kumar Sanu.#WeekendKaVaarWithSalman #BB14 pic.twitter.com/bniUgcC3Ij— The Reality (@TheReality_001) October 25, 2020