Delhi Coaching Centre: कोचिंग सेंटर हादसे में बड़ा खुलासा, जानिए तीन छात्रों की मौत का जिम्मेदार कौन?

दिल्ली में भारी बारिश के कारण एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे दो छात्रों सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

187

दिल्ली (Delhi) के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) में सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी करने वाले एक कोचिंग सेंटर (Coaching Centre) के बेसमेंट (Basement) में पानी भरने से तीन छात्रों (Students) की मौत हादसा (Accident) नहीं बल्कि एक मानव जनित त्रासदी है। बेसमेंट में स्टोर या पार्किंग की अनुमति दी गई थी। लेकिन तमाम नियमों को ताक पर रखकर वहां लाइब्रेरी कैसे चलने लगी? दिल्ली में कोचिंग सेंटर संचालकों और दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है। जल भराव के कारण पानी जब बेसमेंट में घुसा तब लाइब्रेरी में 25-30 छात्र थे।

कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की हुई मौत इस बात का परिचायक है कि जिन पर भी शहरी ढांचे की देखरेख करने और उसे संवारने की जिम्मेदारी है वह अपना काम सही से करने के लिए तैयार नहीं यही कारण है कि दिल्ली में शहरी ढांचा पूरी तरह कर चरमरा गया है। सरकारी भवनों तक में सुरक्षा के उपाय के अनदेखी होती है। कहने को तो दिल्ली में हर तरह के नियम कानून है लेकिन वे कागजों पर ही अधिक है इसी कारण नगर नियोजन दयनीय दशा में है दिल्ली नगर निगम के औसत जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी पैसे बनाने के फेर में रहते हैं।

यह भी पढ़ें- Samastipur News: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी

दिल्ली नगर निगम ने बनाई कमेटी महापौर ने दिए आदेश
महापौर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने दिल्ली में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटर को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। जिम्मेदार अधिकारी की पहचान करने को कहा है कमेटी का गठन किया गया।

शिकायत पर होती करवाई तो बच जाती जान
यह हादसा तब हुआ जब बेसमेंट में कक्षाएं और लाइब्रेरी चलने की शिकायत की गई थी कथित तौर पर एक शिकायत इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रही है। यह शिकायत दिल्ली सरकार के पब्लिक ग्रीवेंस मॉनेटिंग सिस्टम में की गई थी 15 और 22 जुलाई को रिमाइंडर भी दिया गया। शिकायतकर्ता किशोर सिंह की कुशवाहा की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई।

देखें यह वीडियो –  

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.