UP News: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब नया कनेक्शन लेना पड़ेगा महंगा

उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा झटका है। अगर यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो उद्योगों और गरीब लोगों को नए कनेक्शन के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है।

164

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नया बिजली कनेक्शन (New Electricity Connection) लेना महंगा हो सकता है। जानकारी के अनुसार, कॉस्ट डाटा बुक (Cost Data Book) में कनेक्शन लेते समय ली जाने वाली सामग्री और अन्य वस्तुओं (Increase) में बढ़ोतरी की गई है, जबकि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए यह करीब 44 फीसदी और उद्योगों (Industries) के लिए 50 से 100 फीसदी महंगा हो सकता है।

बता दें कि पावर कॉरपोरेशन ने नियामक आयोग में नया प्रस्ताव दाखिल किया है, जहां इसकी जानकारी मिलते ही राज्य उपभोक्ता परिषद ने विरोध का ऐलान कर दिया है। वहीं, परिषद का कहना है कि पिछले चार साल से कोई दर नहीं बढ़ाई गई है, इसलिए इसे और नहीं बढ़ने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Jammu Terror Attack: रियासी हमले में आतंकियों ने अमेरिकी M-4 राइफल का किया इस्तेमाल! तीन पाकिस्तानी आतंकी शामिल

प्रस्ताव के अनुसार, नए बिजली कनेक्शन, मीटर मूल्य, पोल, ट्रांसफार्मर, सिक्योरिटी राशि, प्रोसेसिंग शुल्क आदि की दरों में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही खास बात यह है कि सिक्योरिटी राशि में 100 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है। नियामक आयोग इन बढ़ी दरों पर सभी पक्षों के बीच सुनवाई करेगा।

इसके बाद नई दरें जारी की जाएंगी। फिलहाल 2019 में जारी डाटा बुक लागू है। इसे हर दो से तीन साल में तैयार किया जाता है, लेकिन इस बार पावर कॉरपोरेशन द्वारा समय पर लागत डाटा बुक जमा न करने के कारण इसे देरी से जारी किया जा रहा है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.