छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। यह कार्रवाई तेलंगाना के मुलगु जिले में की गई। तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के मुलुग बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने मारे गए तीनों नक्सलियों के शव के साथ ही बड़े पैमाने पर हथियार भी बरामद किए हैं। इनमें एके-47 और राइफल के साथ ही अन्य खतरनाक हथियार शामिल हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना मिलने पर की गई।
ये भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर के विकास में खलल डालने वालों को शाह का कड़ा संदेश, “यह मंदिरों की भूमि…!”
बिहार में मारा गया एक नक्सली
बता दें कि 24 अक्टूबर को बिहार के लखीसराय जिले में भी पुलिस ने मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली को मौत के घाट उतार दिया था। मारे गए नक्सली के शव को कब्जे में लेने गई पुलिस को घटनास्थल से एके-47 के साथ ही अन्य हथियार भी मिले थे। यहां नक्सलियों ने एक डीलर के बेटे का अपहरण कर लिया था। उसी को छुड़ाने के क्रम में यह मुठभेड़ हुई। हालांकि अन्य नक्सली डीलर के बेटे को लेकर जंगल में भाग गए और उसे मुक्त नहीं कराया जा सका।