Tax: केजरीवाल सरकार ने होटल और रेस्टोरेंट मालिकों की बढ़ाई टेंशन, भारी टैक्स तोड़ रही है कमर

दिल्ली में होटल, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट के लिए दिल्ली नगर निगम लाइसेंस फीस के रूप में 500 रुपए चार्ज करता था। लेकिन अब दिल्ली नगर निगम ने लाइसेंस फीस को बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया है।

133

दिल्ली (Delhi) में होटल (Hotel) और रेस्टोरेंट (Restaurant) चलाना मुश्किल हो गया है। इसका कारण है कि दिल्ली में होटल और रेस्टोरेंट में लाइसेंस (License) की फीस बढ़ा दी गई है। दिल्ली के कारोबारियों (Businessmen) का कहना है कि पूरे एक वर्ष में लाइसेंस की फीस 60 फीसदी तक बढ़ा दी गई है।

दिल्ली में व्यापारियों पर दोहरी मार
दिल्ली में होटल, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट के लिए दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) लाइसेंस फीस के रूप में 500 रुपए चार्ज करता था। लेकिन अब दिल्ली नगर निगम ने लाइसेंस फीस को बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया है। पहाड़गंज के होटल व्यवसाई पवन खंडेलवाल (Pawan Khandelwal) ने कहा कि दिल्ली के कारोबारी एमसीडी के इस कदम से परेशान हैं।

यह भी पढ़ें – PM Modi: विदेश दौरे से लौटे पीएम मोदी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

पार्किंग शुल्क भी बढ़ाया
पवन खंडेलवाल का कहना है कि दिल्ली नगर निगम पहले टैक्स के अलावा पार्किंग शुल्क प्लॉट की साइज के हिसाब से लिया जाता था। लेकिन अब एमसीडी होटल के मंजिल के हिसाब से शुल्क लेती है।

दिल्ली कैट ने किया विरोध
कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स के दिल्ली अध्यक्ष विपिन आहूजा ने ‘हिन्दुस्थान पोस्ट’ को बताया कि दिल्ली के कारोबारियों पर अंधाधुंध टैक्स लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। दिल्ली कैट जल्द ही एमसीडी कमिश्नर और दिल्ली नगर निगम की मेयर से मुलाकात कर लाइसेंस शुल्क कम करने की मांग करेंगे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.